LIVE राष्ट्रपति चुनाव: कोविंद ने पार किया जीत का आकड़ा, मीरा कुमार को पछाड़ा

राष्ट्रपति चुनाव में सांसदों के मतों और 11 राज्यों के विधायकों के मतों की गिनती के बाद राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार से करीब पौने तीन लाख मत मूल्य से आगे चल रहे हैं। निर्वाचन अधिकारी एवं लोकसभा महासचिव अनूप मिश्रा ने आज यहां बताया कि कोविंद के पक्ष में 522 सांसदों ने मतदान किया, जिनका मत मूल्य कुल तीन लाख 69 हजार 576 है, जबकि मीरा कुमार के पक्ष में 225 सांसदों ने मत डाले, जिनका मत मूल्य एक लाख 59 हजार 300 है। 21 सांसदों के मत अवैध करार दिए गए।

कोविंद को अब तक मिले 4,79,585 वोट 
सांसदों के मतों और 11 राज्यों की मतों की गिनती के बाद कोविंद को मिले मतों का कुल मूल्य 4 लाख 79 हजार 585 है, जबकि मीरा कुमार के मतों का मूल्य 2 लाख 4 हजार 594 है।
इस प्रकार राजग उम्मीदवार 2 लाख 74 हजार 991 मत मूल्य से आगे चल रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now

ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો

0 ટિપ્પણીઓ