अब बिना नंबर बताए ऐसे रिचार्ज होगा आपका फोन

प्राइवेट रीचार्ज" का उद्देश्य ग्राहकों को अपने मोबाइल नम्बर के लिए अपनी गोपनीयता बरकरार रखने का उद्देश्य है। दुकानों पर फोन रिचार्ज कराना भी महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक खतरा बन चुका था, क्योंकि दुकानदार लड़कियों के नंबर लडकों को बेच रहे हैं, इससे बचने के लिए वोडाफोन और आइडिया ने प्राइवेट रीचार्ज खास सर्विस शुरू की है।

ऐसे होगा रिचार्ज :-
आइडिया यूजर्स : "Code" To 55515
वोडाफोन यूजर्स : "Private" To 12604

इसके बाद वन टाइम पासवर्ड आपके मोबाइल पर मिलेगा :-

वन टाइम पासवर्ड को मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए दुकान वाले को बताना होगा, जिससे यूजर्स का मोबाइल फोन रिचार्ज हो जाएगा।

टेलिकॉम कंपनी आइडिया और वोडाफोन ने अपने यूजर्स के लिए एक ऐसा फीचर लेकर आये है। जिसके बाद अब यूजर्स बिना अपना नंबर बताए ही अपने फोन को रिचार्ज करवा सकते हैं। इस फीचर का फायदा महिलाओं और ऐसे लोगों को मिलने वाला है जो अपना नंबर किसी को बताना नहीं चाहते।

WhatsApp Group Join Now

ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો

0 ટિપ્પણીઓ