इस सस्ते फोन ने 3 देशों में तोड़ा बिक्री का रिकॉर्ड, अब भारत में हो रहा लॉन्च

Oppo के बेस्ट सेल्फी स्मार्टफोन्स में से एक Oppo R9s को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। यह बेस्ट सेल्फी शूटर स्मार्टफोन में से एक है। इस फोन को अब 30,568 रुपए की कीमत में सेल के तहत बेचा जा रहा है। हालांकि फिलहाल यह सेल ऑस्ट्रेलिया में की जा रही है। इसके बाद इसे भारत में भी लॉन्च किया जाएगा। इस फोन को ब्लैक और व्हाइट कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया गया है। इससे पहले इसे चीन, ताइवान और सिंगापुर में लॉन्च किया जा चुका है। यह सेल्फी स्मार्टफोन चाहने वालों के लिए एक बेहतर आॅप्शन जिसके अन्य फीचर्स भी लाजवाब है।
बिक चुके हैं 2 करोड़ स्मार्टफोन
Oppo R9s को बेस्ट सेल्फी लेने के लिए डिजाइन किया गया है। इस फोन की कुछ समय पहले चीन में सेल आयोजित की गई थी जिसमें इसकी 2 करोड़ यूनिट्स चुटकियों में बिक गई।इस आपको बता दें कि ओप्पो ने सेल्फी फोकस सीरीज के R9, R9 Plus, R9s, और R9s Plus हैंडसेट्स लॉन्च किए थे। खबर है कि अब जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च किया जा रहा है। कैमरे और फीचर्स के अलावा इस फोन की डिजाइन भी बेदह खास है। स्लीक डिजाइन होने के कारण यह बेहद खूबसूरत लगता है।
Oppo R9s के खास फीचर्स
— 5.5 inch डिस्पले स्क्रीन 1080x1920 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ
— 2GHz octa-core प्रोसेसर
— 16 megapixel फ्रंट कैमरा
— 16-megapixel रीयर कैमरा
— 4GB रैम
— Android 6.0 आॅपरेटिंग सिस्टम
— 64GB इंटरनल मेमोरी
— 3010mAh बैटरी
— dual SIM सपोर्ट

WhatsApp Group Join Now

ટિપ્પણી પોસ્ટ કરો

0 ટિપ્પણીઓ