अब आप व्हाट्सएप्प पर गलती से भेजे हुए किसी मैसेज को तुरंत एडिट और डिलीट भी कर सकेंगे। आपने किसी और की जगह अगर किसी दूसरे को कोई मैसेज भेज दिया है तो उसको वापस लिया जा सकेगा।
बीटा वर्जन में उपलब्ध होगी ये नई सुविधा
व्हाट्सएप्प के बीटा इंफो ट्विटर अकाउंट के अनुसार इस एप्लीकेशन में भेजे हुए संदेश को वापस लेने के फीचर की टेस्टिंग हो रही हैं। ये टेस्टिंग बीटा वर्जन में चल रही है। बीटा इंफो ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा कि व्हाट्सएप्प् अपने बीटा वर्जन में भेजे हुए मैसेजों को डिलीट और एडिट करने पर काम कर रहा है। ये फीचर अभी विकसित हो रहा है। वेबीटा इंफो के अनुसार से सुविधा फिलहाल आईओएस 2.17.1.869 प्लेटफॉर्म पर व्हाट्सएप्प बीटा में उपलब्ध होगी। इसके बाद ये दूसरे वर्जन पर उपलब्ध करवाई जाएगी।
व्हाट्सएप पर रोजना 10 करोड़ लोग करते हैं वीडियो कॉलिंग
पिछले ही महीने व्हाट्सएप ने अपना वीडियो कॉलिंग फीचर भी शुरू किया था। भारत के बाद इसे दुनिया के दूसरे देशों में भी शुरू किया गया। ये फीचर एंड्रायड, आईओएस और विंडोज आदि सभी प्लेटफॉर्म पर शुरू किया गया। भारत में व्हाट्सएप्प के करीब 160 मिलियन यूजर्स हैं। ये एप्प 50 अलग-अलग भाषाओं में उपलब्ध है इसमें 10 भारतीय भाषा शामिल हैं। दुनियाभर में व्हाट्सएप के जरिए रोजाना करीब 10 करोड़ कॉल्स किए जाते हैं।
0 ટિપ્પણીઓ