मोटोरोला भारत में अपना नया स्मार्टफोन लांच करने जा रही है। इससे पहले ये चीन में लांच हो चुका है। यह स्मार्टफोन है Moto M । ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक ये स्मार्टफोन मुंबई के एक इवेंट में 13 दिसंबर को लॉन्च होगा।
आपको जानकारी दें कि यह स्मार्टफोन मोटोरोला के सिग्नेचर स्टाइल से अलग होगा,क्योंकि इसकी बॉडी मेटल की बनी है। इससे पहले तक कंपनी इस रेंज के प्लास्टिक बॉडी वाला स्मार्टफोन ही लांच करती रही है। चीन में इसकी कीमत लगभग 290 डॉलर है तो ऐसे में भारत में इसकी कीमत 18 से 20 हजार रुपये के करीब हो सकती है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें डुअल एलईडी और फेस डिटेक्शन ऑटोफोकस के साथ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है और इसकी बैटरी 3,050 mah की है। इसके अलावा इसमें डॉल्बी साउंड का सपोर्ट भी है जैसा पहले लेनोवो के स्मार्टफोन्स में भी देखने को मिलता है। इसमें एंड्रॉयड मार्शमैलो दिया गया है
यह स्मार्टफोन वाटर और डस्ट प्रुफ है। स्पेसिफिकेशन्स भी कमोबेश वैसे ही हैं जो लीक हुए थे। इसमें Media Tek Helio P15 प्रोसेसर और 4GB रैम के साथ 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसकी स्क्रीन फुल एचडी है और इसकी साइज 5.5 इंच है।
0 ટિપ્પણીઓ