आपने देखा होगा आजकल कई लोग हिंदी में धड़ाधड़ चैटिंग कर रहे है। आप किसी भी स्मार्टफोन या लैपटॉप में बेहद आसानी से आप हिंदी टाइपिंग कर सकते है। हम आपको बताते है कि ये कैसे करें।
हिन्दी टाइपिंग के लिए कई तरह के टूल्स के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिनसे आप अपने एंड्राइड स्मार्टफोन,विंडोज लैपटॉप और पीसी पर भी हिन्दी में आसानी से टाइप करने लग जाएंगे।
अगर आपके लैपटॉप या कम्प्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज अपरेटिंग सिस्टम इंस्टॉल है, और वो गूगल हिन्दी इनपुट टूल डाउनलोड करना चाहते हैं आपको सबसे पहले Google Input Tool for Windows गूगल इनपुट टूल्स विंडोज पर पहले जाना होगा।
इसमें हिन्दी के चेकबॉक्स पर टिक करें और I Agree वाले बॉक्स को भी सेलेक्ट करें। इसके बाद डाउनलोड बटन को पर क्लिक करेंं।
फिर जो विंडो खुलेगी जिसमें आपको सेव फाइल पर क्लिक कर करना है। क्लिक करने के बाद Input ToolSetup.exe फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
डाउनलोड हुई फाइल पर डबल क्लिक कर इसे प्ले करें। डाउनलोड होने के बाद आप Shift और Alt के साथ हिन्दी और अंग्रेजी टाइपिंग बदल सकते हैं।
अब आपके कंप्यूटर की स्क्रीन पर Google Hindi Input Tools का toggle बार दिखाई देगा। इसमें आपको हिन्दी सेलेक्ट करना है।
अब आप कुछ भी इंग्लिश में लिखकर Space Bar दबाइए, तो वो अपने आप हिंदी में कनवर्ट हो जाएगा।
0 ટિપ્પણીઓ